सीएम धाम ने नैनी सैनी एयरपोर्ट से कि हवाई सेवा का शुभारंभ

खबर सागर
पिथौरागढ़ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ हल्द्वानी मुनस्यारी ,हल्द्वानी चंपावत हवाई सेवा का शुभारंभ वर्चुवल झंडी दिखाकर किया।
नैनी सैनी एयरपोर्ट में वर्चुवल माध्यम से पिथौरागढ़ हल्द्वानी, हल्द्वानी से मुनस्यारी, मुनस्यारी से चंपावत हवाई सेवा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सेवा प्रारंभ होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
उन्हेंने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है यहां पर धार्मिक पर्यटन व प्राकृतिक पर्यटकों का आना-जाना सहजता से हो हवाई सेवा अति आवश्यक है। उन्होंने कहा देहरादून एयरपोर्ट का विस्तार का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है पंतनगर एयरपोर्ट को भी विस्तारित करने का कार्य प्रगति पर है ।
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ से जौलीग्रांट के मध्य हेली सेवा प्रारंभ होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।