मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल देहरादून द्वारा स्वास्थ्य शिविर में 175 का किया परीक्षण

खबर सागर
सामाजिक संस्था नव ज्योति जन कल्याण समिति कमान्द एवं मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल देहरादून द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमान्द में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 175 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया।
नव ज्योति जन कल्याण समिति के सचिव राजेन्द्र रांगड़ ने बताया कि आज उन्होंने अपना जन्म दिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मनाया है। दूर दराज के क्षेत्रों में सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर उपलब्ध नहीं होने से गरीब ग्रामीण समय से रोगों का परीक्षण व उपचार नहीं करा पाते हैं।
इसी बात को ध्यान में रख कर उन्होंने स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। उनके आग्रह को मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल देहरादून ने स्वीकार किया जिसके लिए वह आभारी हैं। पीएचसी कमान्द का भी पूरा सहयोग मिला।
शिविर में 175 मरीजों का परीक्षण, कर उपचार व दवाईयों का वितरण किया गया ।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल देहरादून के कार्डियोलाजिस्ट डाक्टर दृष्टि, गायनोलाजिस्ट डाक्टर अनंदिता, एमडी मेडिसन डाक्टर नवीन नाथ, पीएचसी कमान्द की डाक्टर रिंकी, डाक्टर अदिति, नर्स उर्मिला व गुलिश्का ने मरीजों का परीक्षण, उपचार व दवा वितरण किया। मैक्स हास्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर रजत कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर ब्यवस्था में नव ज्योति जन कल्याण समिति के अध्यक्ष परशुराम डोभाल, सचिव राजेन्द्र रांगड़ मौजूद रहे।



