अगलाड पुल के पास औल्टो कार यमुना में 6 की मौत

खबर सागर
मंगलवार को मोरी से देहरादून जा रही ओल्टो कार रात्री को अगलाड पुल के पास नियंत्रण होकर खाई में गिर गई । जिसमें छह लोगों की मौत मौके पर हो गई ।
थाना कैम्टी के तहत दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अगलाड पुल के समीप ऑटो कर संख्या uk079602 रात्रि को नियंत्रण होकर गहरी खाई में गिरकर यमुना नदी पंहुची ।
जिसमें रात्रि वाहन गिरने पर सभी घायल होने पर कोई राहत व बचाव के अभाव से लगभग 13 घंटे के बाद ठंड के चलते मौत हो गई । घटना की जानकारी परिजनों द्वारा मोबाईल पर कोई जबाव न मिलने पर परिजनौ द्वारा छान – बीन कर पुलिस को सूचना देने पर सर्च अभियान चलाया गया ।
बुधवार को दोपहर बाद घटना की जानकारी जिस पर जंगल में बकरी चुगने वालों ने पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पंहुच कर सभी शवों को मुख्य मार्ग तक लाने के बाद पंचनामा की कार्यवाही की गई ।
मृत्यको की सूची –
1 – प्रताप सिंह पुत्र श्यामसुख उम्र 35 वर्ष ग्राम मौतड़ तहसील मोरी ।
2 – राजपाल पुत्र श्यामसुख उम्र 28 वर्ष 1
3 – वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल उम्र 28 वर्ष ।
4 – विनोद शोरिया उम्र 35 वर्ष ।
5 – जसीला देवी पत्नी राजपाल उम्र 25 वर्ष ।
6 – मुन्ना पुत्र रूपदास उम्र 35 वर्ष ग्राम देवली तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी ।