
खबर सागर
अपने स्वास्थ को फिटनेस रखने को लेकर में नैनबाग में ढीट पहाडी फिटनेश जिम खुलने पर लोग ने खुशी जाहिर की हैं । जिसमें काफी मात्रा में लोग जिम पहुंचकर लाभ उठा रहे है।
मुख्य बाजार नैनवाग में पटवारी चौकी के समीप ढीट पहाडी फिटनेश जिंम का पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने रिबन काटकर शुभारंभ हुआ है।
जिसमें आप को जिम के लिए देहरादून , मंसूरी व विकास नगर के बजाय अब नैनबाग में ही जिम के जरिय अपने को फिटनेश व चुस्त – दुस्स्थ रखने का मौका है।
जिम संचालक शुभम पंवार ने बताया कि जिम योगा क्लस, फिटनेश , मसल गेन, इलैक्ट्रिकल मशीनों के माध्यम की सुविधा युक्त का अधिक से अधिक लाभ उठाए ।