Blog
औली में शीतकालीन गेम्स हुई शुरू

खबर सागर
औली में शीतकालीन गेम्स हुई शुरू
औली में होने वाले शीतकालीन गेम्स की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कमरकस ली है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित शीतकालीन गेम्स से पूर्व प्रशासन के द्वारा वहां पर तैयारी पूरी कर ली जाएगी ।
इसको लेकर हुए संबधित विभाग के साथ आवश्यक बैठक कर इस पर चर्चा की जाएगी और आवश्यक संसाधन वहां पर जुटाए जाएंगे।
बता दें यदि सही समय पर औली मे बर्फबारी होती है जो 29 जनवरी से 2 फरवरी तक सीनियर नेशलन स्कीईग प्रतियोगीता का आयोजन औली मे किया जायेगा।