उत्तराखंड

रामनगर पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

खबर सागर

रामनगर पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहां कि भारत भूमि में नाट्यशास्त्र भरतमुनि के समय से लोक और शास्त्र के बीच अध्ययन और प्रदर्शन का विषय रहा है। कला साहित्य और संस्कृति हमारे जीवन-दर्शन का हिस्सा है। थिएटर भी इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।उन्होंने कहा कि थियेटर दर्शकों के सामने भावनाओं को जीवंत करने का सशक्त माध्यम है। इसके लिए अत्यधिक अभिनय कौशल और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। फिल्मों के विपरीत, थिएटर में कोई रीटेक नहीं होता है।
संस्कृति मंत्री महाराज ने कहा कि जहां तक उत्तराखण्ड की बात है तो यह देवभूमि भी अपने लोक रंग के लिए खास तौर पर जानी जाती है। उन्हें खुशी है कि भारत रंग महोत्सव के पच्चीसवें वर्ष का यह आयोजन देश के जिन चुनिंदा शहरों में हो रहा है उनमें से देवभूमि का एक स्थान यह भी है। देश के अलग-अलग शहरों में चलने वाले इस 21 दिवसीय थिएटर फेस्टिवल में 150 (एक सौ पचास) से अधिक नाटकों का प्रदर्शन, कार्यशालाएं, चर्चाएं और मास्टर क्लास का कार्यक्रम हमारे संस्कार और संस्कृति दोनों को सशक्त करेगा।
आज राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के तत्वाधान में 6 दिवसीय भारत रंग महोत्सव की शुरुवात हो गयी जिसका रामनगर पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज व एक्टर संजय मिश्रा ने दीप प्रजवलित कर 6 दिनों तक चलने वाले भारत रंग महोत्सव की शुरुवात की।
इस दौरान मीडिया से रूबरू पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में बनने जा रहा है,उन्होंने कहा कि अब लोग विदेश में नहीं बल्कि आने वाले समय में उत्तराखंड के अलग-अलग जगह को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुन रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि रामनगर पर्यटन नगरी है और वह रामनगर में भी 16 सीटर हेलीपेड चलाने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्र में भी बात रखेंगे, उन्होंने कहा कि पंतनगर में एयरपोर्ट होने की वजह से कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों को अभी इसका लाभ मिल रहा है,
साथ ही साहित्य कला संस्कृति परिषद का गठन को लेकर उन्होंने कहाँ कि आने वाले समय मे इस पर जरूर विचार किया जाएगा
उन्होंने कहा कि मैंने इसको लेकर केंद्र को भी कई पत्र लिखें है,बात दें कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के समय में साहित्य कला संस्कृति परिषद का गठन था लेकिन वर्षों से इसका गठन नही हो पाया है,वही अब सतपाल महाराज के बयान के बाद फिर एक बार उम्मीद जगी है।
वही प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के टीले की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका कार्य हमारे द्वारा शुरू किया जाएगा।
वहीं नेशनल हाईवे 309 रामनगर से बद्रीनाथ की रोडों के चौड़ीकरण के साथ ही दुरुस्त करने को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारी केंद्र से बात चल रही है जल्द ही इस पर निर्णय सामने आएगा।
वही हरिद्वार व पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चल रही बातों पर उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया उन्होंने कहा कि मैं खुद अभी एक मंत्री के पद पर विराजमान हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!