फसलों पर एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसानो का आंदोलन

खबर सागर
फसलों पर एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानो पर सरकार के इशारे पर हो रहे अत्याचार से देशभर के किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसी के चलते बाजपुर के किसानों ने चीनी मिल में तालाबंदी कर आक्रोश व्यक्त किया।
जहां किसानों ने आंदोलन कर रहे किसानों के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने और किसाने की मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा फसलों पर एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार द्वारा मांग पूरी करने की जगह किसानों पर रबड़ की गोलियां और पानी की तेज बाछारों के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं।
जिससे देशभर के किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों ने चीनी मिल में तालाबंदी की और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जहां किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एमएसपी सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की। इस दौरान किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि यदि सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करेगी तो संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सारे किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर दिल्ली कूच करने का काम करेंगे।
वहीं किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन की सूचना से पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। जहां भारी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद रहे।