
खबर सागर
त्रिस्तरीय पंचायत संगठन द्वारा कार्यकाल बढ़ाने पर13 जनपदों संवाद यात्रा शुरु
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाये जाने को लेकर उत्तराखण्ड के 13 जनपदों में संवाद यात्रा निकाली जा रही है । जिसकी शुरूआत रूद्रप्रयाग के उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से आरम्भ कर दी है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य 13 जनपदों के त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करना है ।
इस यात्रा के जरिये सरकार तक अपने दो वर्ष के कार्यकाल को बढत्राये जाने की मांग मुखरता के रखी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जनता ने उन्हें पांच साल के लिए विकास कार्य करने के लिए भेजा था ।
किन्तु कोरोना के कारण दो वर्ष कोई विकास कार्य न होने के कारण हमारा कार्य काल तीन वर्ष ही रहा है। ऐसे में हमारी यह मांग न्याय संगत है।
इस यात्रा का समापन मुख्यमंत्री की विधान सभा चम्पावत में किया जायेग।