
खबर सागर
कोतवाली विकासनगर अंतर्गत जीवनगढ़ क्षेत्र से लापता युवती का शव ढकरानी इंटेक से बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि युवती बीती 5 फरवरी को अपने घर से बिना बताए कहीं लापता हो गई थी, जिसकी तलाश उसके परिजन तभी से कर रहे थे। जिसके चलते युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली विकासनगर में दर्ज भी कराई गई थी।
बहरहाल युवती के शव की बरामदगी के बाद कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाल विकासनगर राजेश शाह के मुताबिक यह मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो है, जिसकी हर पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है ।