
खबर सागर
नैनबाग के जन्मदाता व विकास पुरुष स्वर्गीय सरदार सिंह रावत की 22 पुण्यतिथि धूमधाम मनाई । जिसमे क्षेत्र के बुद्धिजीवी व व्यापार मंडल ने पुष्पांजलि अर्पित कर याद कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प दिया ।
बुधवार को मुख्य बाजार नैनबाग में स्व : सरदार सिंह रावत के स्मारक में व्यापार मंडल व समस्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय सरदार सिंह रावत की मूर्ति में पुष्पांजलि अर्पित कर 22 वीं पुण्यतिथि मन कर उनको याद किया ।
कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्र पंचायत डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 1972 में ग्राम पंचायत से राजनीति की शुरुआत कर 1983 में जौनपुर ब्लाक प्रमुख सहित कांग्रेस के कई उच्च पदो में क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देकर दिया है। उन्होने कहा की अपने राजनीतिक जीवन में नैनबाग सहित संपूर्ण क्षेत्र का चौहमुखी विकास में अग्रसर रहे ।
और 2 फरवर 2002 को विधानसभा चुनाव के दौरान हृदय गति रुकने से मौत होने पर आज 22 वीं पुण्डतिथि मनाई गई ।
इस मौके पर सीताराम पंवार , मेहर सिंह, पवार व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर,राम प्रसाद कवि,राम प्रसाद बिजलवाण , शरण सिंह पवार ,जोत सिंह रावत ,विक्रम सिंह कैन्तुर, सत्य सिंह रावत ,गंभीर सिंह रावत ,अर्जुन सिंह रावत ,अजीत सिंह, गोविंद रफ्तार, रेनू विश्वकर्मा,देशपाल पवार, वीरेंद्र सिंह रमोला ,शांती सिंह रमोला, मोहन लाल निराला आदि उपस्थित थे ।
फोटो – नैनवाग में स्व : सरदार सिंह रावत 22 वीं पुण्यतिथि मनाते ।