
खबर सागर
एसओजी व बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बनबसा नेपाल बॉर्डर से दो नेपाली तस्करों को 5.70ग्राम अवैध स्मैक व 600 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ड्रग तस्करो में राहुल सुनाम व सूर्य विक्रम शाह वार्ड 18कंचनपुर नेपाल के निवासी है।आरोपियों से पकड़े गए नशे के इंजेक्शन की कीमत 2लाख व स्मैक की कीमत 50हजार आंकी गई है।बनबसा बॉर्डर पर अभी तक नशे के इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस टीम कामयाब हुई है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए ड्रग तस्कर लंबे समय से बॉर्डर क्षेत्र में नशे की तस्करी में लिप्त थे।नेपाली तस्करो ने पीलीभीत से उक्त नशे की खेप को लाए जाने की बात पूछताछ में बताई है।जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने नशे की रोकथाम में बेहतरीन कार्य हेतु एसओजी व पुलिस टीम को पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
एसपी ने थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण जगवान एसओजी प्रभारी मनीष खत्री बैराज चौकी इंचार्ज ललित मोहन पांडे सहित पूरी पुलिस व एसओजी टीम की सराहना की है।