
खबर सागर
औली में भी बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने को भारी संख्या में पंहुच रहे पर्यटक
औली में भी बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने के लिए भारी तादात में पर्यटक औली पहुंचे रहे हैं ।
यहां पड़ी बर्फ में कोई स्कीइंग तो ट्यूब राइडिंग का मजा ले रहे हैं।
वही गढ़वाल मंडल विकास निगम एवं स्थानीय स्कीयरो के द्वारा पर्यटकों को स्कीइंग सिखाई जा रही है।
औली के निचले स्थानों में बर्फ कम होने के चलते पर्यटक औली के ऊपरी क्षेत्रों में जाकर बर्फ का आनंद लें रहे है।