
खबर सागर
श्रीरामोत्सव उत्सव के तहत सरस्वती शिशु मंदिर नैनबाग से मुख्य बाजार तक श्रीराम परिवार के साथ उत्सव शौभा रैली निकाली । और श्री राम के जयकारे से नैनबाग बाजार गूंज उठा ।
सोमवार को प्रात : शिव मंदिर व यमुना आश्रम बागी लुटेरा में भजन कीर्तन संध्या व जलाभिषेक कर श्रीराम का पाठ किया गया । दोपहर में समस्त आमजन ने सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर ऐन्दी मार्ग से मुख्य बाजार तक श्रीरामोत्सव राम परिवार के साथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, डीपीएस, राइका प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ व बाजार की महिलाओं ने राम परिवार की शोभा कलश यात्रा निकल कर बढ चढ कर प्रतिभा कर जय श्री राम के नारों से नैनबाग बाजार गूंज उठा ।
रैली के सांस्कृतिक मंच में एक भंजन कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें कई भक्तों ने श्री राम के उद्गार विचार व 500 साल पुराने अयोध्या में पुनः भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर भारी खुशी जाहिर कर अपने अपने-अपने विचार रखें । और राम प्रसाद वितरण किया गया ।
इस मौके व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर,पूर्व प्रधान सोवत सिंह, गजे सिंह , कीर्ति सिह ,अनिल कैन्तुरा,महावीर सिह, बचन सिह ,पुर गोपाल सिंह, मोहन लाल निराला, जयवीर पंवार, नागेन्द्र,सरदार सिह ,
अजित काम्बोज, सरदार सिह प्रधान, सुनिल नेगी, दिनेश खन्ना, अनूप ,रामदयाल शाह,प्रमिला चौहान,पूर्व प्रधान सुमित्रा राणा,सीमा कैन्तुर, शुशीला, मीरा देवी, तिब्बो देवी आदि उपस्थित थे |



