
खबर सागर
उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों से एक समान यूजर चार्ज देय
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों से एक समान यूजर चार्ज लिया जाएगा।
इसके तहत ओपीडी, आईपीडी पंजीकरण के साथ ही वार्ड चार्ज समेत एंबुलेंस के लिए भी यूजर चार्ज एक समान कर दिए गए हैं। उन्होने बताया कि नए आदेश के बाद अब सभी मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में ओपीडी पंजीकरण का शुल्क 20 रुपये रहेगा।
जबकि भर्ती के लिए आईपीडी पंजीकरण शुल्क 50 रुपये किया गया। जनरल वार्ड का शुल्क 25 रुपये, प्राइवेट वार्ड 300 रुपये, एसी वार्ड का चार्ज 1000 रुपये रहेगा।
एंबुलेंस का चार्ज पहले पांच किमी के लिए 200 रुपये और इसके बाद 20 रुपये प्रति किमी चार्ज रहेगा।
इसके अलावा रेडियोलॉजी जांच, डायग्नोस्टिक परीक्षण, पैथोलॉजी जांच को सीजीएचएस की दरों को लागू किया जाएगा।