
खबर सागर
सुरक्षा व व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए देहरादून हथिबडकला क्षेत्र में आज पुलिस की नई चौकी हथिबडकला चौकी का उद्घाटन देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने किया बता दें हथिबडकला क्षेत्र में अक्सर vip मूवमेंट के चलते एक चौकी की विगत वर्षा से वक्त ज़रूरत थी ।
जब क इसी रूट से सीएम आवास और राजभवन के लिए भी रास्ता जाता है साथ ही पासपोर्ट ऑफिस भी इसी सड़क पर होने के कारण कई गाड़ियों का अवगमान इस सड़क पर होता है जो क़ि पुलिस प्रशासन के लिए हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है ।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया क़ि इस चौकी से जहाँ पुलिस को काम करने में आसानी रहेगी वहीँ जनता को भी इस से काफी सहूलियत मिलेगी |