
खबर सागर
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सुधार का परीक्षा परिणाम कल होगा घोषित
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम कल होगा घोषित,101 परीक्षा केंद्रों में 10 वी में 10724 और 12 वी 11168 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा में संलिप्त हुए थे,जिसका परीक्षा परिणाम कल होगा घोसित।
वीओ-बता दें कि उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद बोर्ड की सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई के बीच में संपन्न हुई थी ।
,जिसमें 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें हाईस्कूल में 10724 व इंटरमीडिएट में 11168 परीक्षार्थी कुल मिलाकर 21887 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुधार का परिणाम कल घोषित किया जा रहा है।
बता दें कि इस साल 10वी और 12 वी की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी। जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें 10 वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था।
वही जानकारी देते हुए उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि
इस बार 21887 परीक्षार्थी अनुउत्तीर्ण हुए थे।
जिनकी सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई को संपन्न हुई थी, जिसमें हमारे द्वारा 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 21887 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें हमारे द्वारा 13 जिलों में 13 संकलन केंद्र बनाए गए थे ।
जिस क्रम में परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य हल्द्वानी व देहरादून में संपन्न हुआ था, जिसमें 248 परीक्षक द्वारा मूल्यांकन कार्य किया गया।
जिसमें मूल्यांकन कार्य 29 जुलाई से शुरू होकर 2अगस्त तक चला, जिस क्रम में 5 से 10 तक हमारे द्वारा परीक्षा फल निर्माण कार्य किया गया।
कल 13 अगस्त को सभापति उत्तराखंड के द्वारा 11बजे देहरादून में सुधार परीक्षा परिणाम घोसित किया जायेगा।