
खबर सागर
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जन मिलन केंद्र मदनापुर में किया जा रहा है ।
तीन दिवसीय अभियान में मास्टर ट्रेनर दर्शन सिंह नरोत्तम सिंह एवं शिव कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण में जो बिंदु पर चर्चा की जा रही है।
ग्राम प्रधान ग्राम वार्ड सदस्य के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आशा कार्यकर्ता ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर दर्शन सिंह ने कहा है कि सरकार का यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम है सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचने का लक्ष्य है ।
इस दौरान ग्राम प्रधान सुंदर गिरी गोस्वामी ने कहा है कि इस तरीके का कार्यक्रम बीच-बीच में होना चाहिए। इससे लोगों को लाभ मिलता है।