खबर सागर
क्षेत्र में जन जागरुकता लाने को लेकर पर्वतीय अस्मिता संरक्षण सामाजिक एव शैक्षिक संस्था द्वारा राइका श्रीकोट में 19 जनवरी को पुरात्तन छात्र सम्मेलन व युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
नैनवाग के राजकीय इंटर कालेज
श्रीकोट मे पूर्व की भांती इस बार भी
पर्वतीय अस्मिता संरक्षण सामाजिक एव शैक्षिक संस्था द्वारा एक दिवसीय पुरात्तन छात्र सम्मेलन व युवा महोत्सव कार्यक्रम 19 जनवरी को आयोजित किया जायेगा ।
समिति /संस्था के अध्यक्ष आशिष नौटियाल ने बताया कि 19 जनवरी रांइक श्रीकोट में पुरातन छात्र सम्मेलन व युवा महोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के हर वर्ग में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को भी सम्मानित किया जायेगा ।
Back to top button
error: Content is protected !!