
खबर सागर
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की निः शुल्क उज्जला गैस योजना से आम जनता को भरपूर लाभ मिला है । जिसमेंमें अभी तक 740 लाभार्थी को निशुल्क गैस व चूल्हा का वितरण किया गया ।
तहसील नैनबाग के तहत सांई भारत गैस ग्रामीण वितरण केन्द्र नैनवाग द्वारा आज विभिन गांव के 61 लाभार्थीयों को भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री निः शुल्क गैस व चुल्ला योजना योजना के तहत वितरण किया गया । निः शुल्क गैस मिलने से आम जनता में योजना को लेकर काफी खुशी की लहर है।
जिसमें नैनबाग क्षेत्र में अभी तक उज्जला योजना में वर्ष 21 -22 से लेकर जनवरी 2024 तक 740 लाभार्थीयों को इस योजना का लाभ मिला है।
लाभार्थी सबीता देवी, सुनीता देवी, शुशीला देवी, बवीता देवी आदि का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा निः शुल्क गैस देने पर बहुत ही खुश है । गैस से घर में धुंए से मकान भी काले होते है, लेकिन अब गैस मिलने घुंए से छुटकार मिलेगा ।
सांई भारत गैस ग्रामीण वितरक के प्रबंधक ललीत जोशी ने बताया कि भारत सरकार की कल्याकारी योजना में अभी तक उज्जला योजना के तहत 740 लाभार्थीयों को इस योजना मे निः शुल्क गैस का वितरण किया गया है।