
खबर सागर
राज्य योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 19-20 में स्वीकृत उनियाणा – पोल्दी – दोणी – कालीशिला 6 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने से मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत उनियाणा के विभिन्न तोको के ग्रामीण आक्रोशित है तथा ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरने का मन बना लिया है! ग्रामीणों का कहना है कि यदि आगामी लोक सभा चुनाव से पूर्व मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य हो जायेगें जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन व सम्बन्धित विभाग की होगी ।
बता दे कि मदमहेश्वर घाटी की पंचायत उनियाणा के विभिन्न तोको व सिद्धपीठ कालीशिला तीर्थ को यातायात से जोड़ने के लिए वित्तीय वर्ष 19-20 में राज्य योजना के अन्तर्गत उनियाणा – पोल्दी – दोणी – कालीशिला 6 किमी मोटर मार्ग की स्वीकृति तो मिली थी ।
लेकिन आज तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने से ग्रामीण रोजर्मरा की सामाग्री को 5/6 किमी दूरी तक पीठ में ढोने को विवश बने हुए है ।