उत्तराखंड
जौनपुर की बीडीसी बैठक 11 को

खबर सागर
क्षेत्र की जन समस्याओं के निस्तारण करने को लेकर क्षेत्र पंचापत जौनपुर की बीडीसी बैठक आगामी 11 जनवरी को आयोजित कि जायेगी ।
ब्लाक जौनपुर के सभागार में 11 जनवरी समय 11 बजे क्षेत्र पंचायत की बैठक आहुत की जायेगी । जिसमे समस्त प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचापत सदस्य सहित जनपद स्तर की पदाधिकारीयो को बैठक मे समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
इस आश्य की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहली ने कहा कि समय पर सदन के सम्बधित सदस्य व अधिकारी समप पर पहुंचे ‘