
- खबर सागर
उत्तराखंड के भ्रष्टाचार लिप्त अधिकारियों पर मुख्यमंत्री की विजिलेंस टीम लगातार अपना शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है।
इसी क्रम में आज विजिलेंस टीम ने शराब कारोबारी से 70 हजार की रिश्वत मांग रहा आबकारी अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया है।
रिश्वत लेटे आबकारी अधिकारी को पकड़ने के बाद जिला आबकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के खटीमा के एक शराब कारोबारी ने पिछले दिनों विजीलेंस ने ऊधमसिंहनगर के आबाकारी अधिकारी पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी ।
जिसपर विजीलेंस टीम ने हकीकत के बाद जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा लिया।
रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
भ्रष्ट आबकारी अधिकारी के काशीपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।
फिलहाल विजीलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आबाकारी विभाग के कार्यलय पर पुलिस तैनात कर दी गई है।



