
खबर सागर
पर्यटन स्थल कैम्टी में 31 वां क्रीडा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह शुरु
अगला घाटी क्रीडा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा 31 वां खेलकूद एव सांस्कृतिक विकास समारोह रंगारंग व मार्च पास के साथ शुरू हुआ । जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार व साब्ब सिंह रांगड़ वित्तघिकारी उत्तराखण्ड एवं होटल व्यवस्याय सुमित टंडन ने संयुक्त रूप किया ।
विश्व पर्यटन स्थल कैम्टी के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में राइका, प्राथमिक विद्यालय बग्लों की कांण्डी, मणी बेन रावल सरस्वती शिशु मंदिर, कंरुणा राजेश्वरी हिमालयन इंटर नेशनल स्कूल, शक्ति योग पव्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास के साथ रंगारंग सास्कृतिक व पीटी प्रदर्शन की सुदर प्रस्तुती दी ।
समारोह में विधायक प्रितम सिंह पंवार ने कहा कि पौराणीक समय से आयोजित होता आ रहा विकास समारोह क्षेत्र के विकास का माध्यम है। साथ ही अपनी लोक संस्कृति का आदान – प्रदान में सहायक होता है
इस दौरान विधायक ने रांइका कैम्टी को कब्बड़ी का मैट व समारोह समिती को दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।
समिती के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह पंवार (जिप्सी ), संयोजक राजेश नौटियाल सहित अन्य पदाधिकारियों सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृती चिह्न प्रदान किए।
पहले दिन के जुनियर खेल कब्बड़ी का पहला मैच केवी मंसूरी व सरस्वती शिशु मंदिर कैम्टी के बीच खेल गया । जिसमें केवी मंसूरी विजय रहा ।
वही दुसरा मैच यमुना घाटी कैम्टी व तीसरा मैच कसोन ने जीते ।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत,समारोह अध्यक्ष वीरेंद्र पंवार (जिप्सी), संयोजक राजेश नौटियाल,कोषाध्यक्ष हुकम पंवार,सचिव सुशील नौटियाल, प्रेम सिंह रावत,किशन सिंह, सब्बल सिंह राणा,उपाध्यक्ष चंदर पंवार जगत पंवार, मोहन भंडारी, समीर पंवार,प्रधान संगठन अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत,राजेंद्र पंवार,किशन पंवार, कमल रावत,अनिल नौटियाल,मनोज पंवार, अभिषेक पंवार, नागेंद्र राणा, राजेन्द्र पंवार,रेपाल रावत,मुकेश पंवार, दिनेश पंवार, संसार सिंह राणा, राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अनिल नौटियाल व दिनेश पंवार ने संयुक्त रूप में किया ।
