
खबर सागर
जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल पार करना वीडियो वायरल
बागेश्वर के कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र किलपारा और कुंवारी में शंम्भू नदी में निर्माणाधीन पुल पार कर रहे कुछ महिलाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विडियो वायरल होता देख जिला प्रशासन ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है ।
जिस पर कपकोट के उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या ने विडियो की जांच के आदेश दिए है। उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या ने बताया कि PWD विभाग द्वारा वहां पहले से ही लोगों की सुविधा को देखते हुए ट्रॉली की सुविधा दी है।
कहा लोग जल्द बाजी के चलते जान जोखिम में डालकर निर्माणधीन पुल पार कर रहे है ठीक नहीं है । उपजिलाधिकारी ने कहा कि वहां पर प्रशासन लगातार नजर बनाएं है ।
पीआरडी के दो जवानों को भी तैनात किया गया है। विडियो वायरल का उप जिलाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है।