
खबर सागर
आपदा प्रभावितों व्यवसायओं को लेकर बैठक में हुई चर्चा
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रामबाडा़ , घिनुरपाणी , गरूणचट्टी सघर्ष समिति की बैठक ब्लॉक सभागार में अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण की अध्यक्षता में समपन्न हुई।
बैठक में केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर व्यवसाय कर रहे आपदा प्रभावितों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी ।
आपदा प्रभावित व्यापारियों, घोड़े – खच्चर, टैन्ट संचालकों को मानकों के अनुसार उचित मुआवजा देने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है ।
केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहने वाले सैकड़ों युवाओं का रोजगार छीनने से उनके सन्मुख आजीविका का संकट बना हुआ है।