
खबर सागर
केदारनाथ सीट से राज्य आंदोलनकारी मोहन चन्द्र शर्मा ने की दावेदारी
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निर्घन के बाद रिक्त हुई विधानसभा सीट
केदारनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस व भाजपा के कई दावेदार लम्बी लाइन हैं।
वहीं केदारनाथ विधानसभा सीट पर राज्य आंदोलनकारी मोहन शर्मा ने भी खुलकर अपनी दावेदारी जताई।
उन्होंने कहा जब चाय बेचने ब्यक्ति देश के प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा हमने उत्तराखंड को बनाया है। हमें उत्तराखंड का दर्द है।
केदारनाथ की अव्यवस्था को लेकर, लगातार पलायन, आपदा, खेती, तीर्थ स्थलों सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्या को पूरा करूंगा, क्षेत्र की जनसमस्या का समाघान करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र जनसमस्याएं का समाधान किया जाएगा।
अगस्तमुनि, मकुमठ, चमोली सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग मुझे जानते हैं। बीते चार, पांच सालों से केदारनाथ में सेवा कर रहा है।