
खबर सागर
चोपता – तुंगनाथ के निर्माण पर क्रमिक आन्दोलन छटवे दिन भी जारी
मोहनखाल – चोपता – तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग के ग्रामीणों का क्रमिक आन्दोलन मोहनखाल में छटवे दिन भी जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मोटर का निर्माण कार्य 1972 में शुरू किया गया था मगर 10 किमी मोटर मार्ग के बाद शेष कार्य अधूरा छोडा़ गया है ।
ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग निर्माण से दोनों जनपदों के सीमान्त क्षेत्रों में तीर्थाटन – पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही मोहनखाल – चोपता के भूभाग में फैले अपार वन सम्पदा का संरक्षण व संवर्धन होने के साथ चोपता – मोहनखाल मोटर मार्ग पर सफर करने वाले पर्यटक व सैलानी यहाँ के प्राकृतिक सौन्दर्य से भी रूबरू होगे ।
तथा आपदा के समय मोहनखाल – चोपता – तुंगनाथ मोटर मार्ग वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग निर्माण से चमोली व रूद्रप्रयाग जनपद के 320 गांवों में तीर्थाटन – पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा के साथ स्वरोजगार
के क्षेत्र में मिलेगा ।
मिलने के साथ होम स्टे योजना को बढ़ावा मिलने से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगें ।