
खबर सागर
कोलकत्ता में महिला निर्मल हत्या आक्रोश रैली
कोलकाता में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के बाद देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इसी के चलते सरकारी और आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बंद करते हुए नगर में आक्रोश रैली निकाली।
इस दौरान चिकित्सको ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।
बता दे कि कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या से देशभर के चिकित्सकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इसी के विरोध में चिकित्सक एसोसिएशन के आह्वाहन पर सरकारी और आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने 24 घंटे के लिए ओपीडी कार्य का बहिष्कार किया।
साथ ही आक्रोशित चिकित्सक बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्र हुए।
जहां से चिकित्सकों ने पोस्टर ओर बेनर के साथ नगर में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। इस दौरान आबाजपुर आईएमए के सचिव डॉक्टर वीरेंद्र ने कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कानून बनना चाहिए।
वही बाजपुर के स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डॉक्टर रशीदा ने कहा कि इस घटना के बाद सभी डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने सरकार से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।