
खबर सागर
ओवर रेटिंग की शिकायत पाई गई सही,प्रशासन ने की कार्यवाही
रामनगर व आसपास के क्षेत्र में स्थित देसी व विदेशी मदिरा की दुकानों पर प्रशासन की टीम ने देर रात की छापे मार कार्रवाई ।
लगातार मिल रही ओवररेटिंग की शिकायत पाई गई सही, साथ ही पाई गई (
अन्य कई अनियमितताएं, प्रशासन ने एक दुकान का कांटा 50000 का जुर्माना,साथ ही अन्य दुकानों पर कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग को दिए निर्देश।
बता दें कि प्रशासन की टीम ने देर रात लगातार मिल रही ओवररेटिंग व अन्य कई शिकायतों पर रामनगर में स्थित रानीखेत रोड, भवानीगंज, पिरूमदारा आदि क्षेत्रों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमार कार्रवाई की,इस दौरान छापेमार कार्रवाई में रामनगर उपजिलाधिकारीराहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, आबकारी निरीक्षक उमेश हृनवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान टीम को लगभग सभी दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिली थी ।
, प्रत्यक्ष तौर पर भी टीम ने ओवर रेट में शराब बेचते हुए सेल्समैन को पकड़ा। साथ ही दुकानों और निरक्षण के दौरान ओवर रेटिंग, बिलिंग मशीन खराब, दुकानों के बाहर रेट चस्पा का नही मिलना और सीसीटीवी चालू हालत में नहीं पाए गए,टीम द्वारा भविष्य के लिए सभी को हिदायत दी गई है कि कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाए,साथ ही शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अनुरक्षित नहीं पाए गए।
वही जानकारी देते हुए रामनगर उपजिलाधिकारीराहुल शाह ने बताया कि हमारे द्वारा आज देसी और विदेशी मदिरा की दुकानों पर जिला अधिकारी वंदना सिंह के आदेश पर छापे मार कार्रवाई की गई,उन्होंने कहा कि कई दुकानों में अनिमित्तायें भी पाई गई है, साथ ही ओवर रेट की लगातार मिल रही शिकायत सही पाई गई हैI
उन्होंने कहा कि एक दुकान पर हमारे द्वारा 50000 का जुर्माना लगाया गया है,साथ ही अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई को लेकर आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।