
खबर सागर
सौरभ बहुगुणा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कांग्रेस आपदा की घड़ी में यात्रा निकाल रही
उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है की कांग्रेस आपदा की घड़ी में भी केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में यात्रा निकालकर सिर्फजनाधार बढ़ाने के अवसर तलाशती रही है। । जब कि सौरभ बहुगुणा ने कहा की विपदा की इस घड़ी में आपदा प्रभावितों को मदद की दरकार है ।
श्रीनगर में सौरभ बहुगुणा ने कहा की केदारनाथ की पैदल यात्रा को पुनः शुरू करवाने के लिए कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है ।
आपदा के कारण फंसे काफी श्रद्धालु को अब तक सुरक्षित निकाला जा चुका है ।
आपदा प्रभावितों की मदद की हर संभव मदद भी सरकार कर रही मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा की उत्तराखंड की दो विधानसभा सीट पर संपन्न हुए उपचुनाव को भाजपा साल 2022 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बेहद कम वोट से चुनाव हारी है।
हालांकि हार की समीक्षा पर मंथन किया जा रहा है ।
लेकिन उपचुनाव में काम वोट से हारना कहीं न कहीं भाजपा के लिए अच्छे संकेत हैं जिससे भविष्य में भाजपा का कुनबा इन दो विधानसभा में भी अवश्य बढ़ेगा।
दरअसल मंत्री सौरभ बहुगुणा श्रीनगर और पौड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं श्रीनगर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बैठक भी ली।