उत्तराखंडपर्यटनसामाजिक

पैदल मार्ग से 212 तीर्थ यात्रियों पहुंचे चौमासी गाँव

खबर सागर

 

पैदल मार्ग से 212 तीर्थ यात्रियों पहुंचे चौमासी गाँव

बुधवार रात्रि को सोनप्रयाग – केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर पैदल क्षतिग्रस्त होने के बाद 212 सदस्यीय दल रामबाडा – खाम पैदल मार्ग से चौमासी गाँव पहुंच गया है।
दल में 12 तीर्थ यात्री हरिद्वार के शामिल है ।

रामबाडा – खाम – चौमासी पैदल मार्ग पर 35 सदस्यीय दल अभी आधे रास्ते में है ।

दोपहर बाद दल के चौमासी गाँव पहुंचने की सम्भावना है ।

ग्रामीणों द्वारा चौमासी गाँव पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों व व्यापारियों के लिए खाने की उचित व्यवस्था कर मंजिल तक पहुंचा जा रहा है ।

वर्ष 2013 की आपदा के बाद भी हजारों तीर्थ यात्री व व्यापारी इस पैदल मार्ग से चौमासी गाँव पहुंचे थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!