
खबर सागर
.
पंचायत प्रतिनिधियों का देहरादून में 18 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा
प्रदेश की राजधानी देहरादून में एक राज्य एक चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायतों का दो वर्ष का
कार्यकाल की अवधि बढ़ाए जाने पर प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों का पंचायतीराज निदेशालय देहरादून में 18 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।
पंचायत प्रतिनिधियों की मांग है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान पंचायतों का कामकाज पूरी तरह ठप्प व प्रभावित रहा ।
जिसमें वैश्विक महामारी के कारण गांवों में होने वाले विकास कार्यो प्रभावित व गति नहीं मिल पाई है।
इस दौरान धरने में बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान,अध्यक्ष प्रमुख संगठन दर्शन सिंह दानू, प्रमुख दुग्गडा रूची कैतूरा,अध्यक्ष प्रधान संगठन भास्कर सम्मल, संयोजक जगत मार्तोलिया, सुंदर सिंह रावत, नरेंद्र मेनवाल, श्रीपाल रावत, विनोद सिंह रावत,सहित 12 जनपदो से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम वार्ड सदस्य शामिल है।