
खबर सागर
गंगा चेतावनी ( खतरा ) लेबल 293 के वजाय 293,45 पर बह रही
उत्तराखंड के पहाड़ो से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान के उपर बह रहे है ।
जिसमें हरिद्वार में गंगा नदी खतरें के निशान से ऊपर बह रही है,
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश जनपद के सभी क्षेत्रों में जहां से गंगा नदी बहती है वहाँ के सभी अधिकारियो को सूचना दे दी गई है ।
गंगा नदी का खतरा लेबल भीमगोडा बैराज पर 293 मीटर है जब कि गंगा 293.45 पर बह रही है ।
भीमगोडा बैराज पर सभी अधिकारी नजर बनाये हुए है सारी सूचना अपने हेड ऑफिस लखनऊ और हरिद्वार जिला प्रशासन को दी जा रही है।
ऊपर से आने वाले पानी पर नजर बनाए हुए है, जिस क्षेत्र से गंगा बहती है उसे क्षेत्र की बाढ़ चौकियो को सूचना दे दी गई है और सभी कों अलर्ट मोड पर रखा गया है।