
खबर सागर
अल्मोडा जिले के विकास खण्ड सल्ट के उजराड़ निवासी महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस ने काउंसलिंग कर दी है ।
अब महिला की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महिला का कहना है कि उसका विवाह दिसम्बर 2020 में जाख डाख निवासी युवक के साथ हुआ था। शादी के छह माह बाद ही पति, सास और ससुर सहित अन्य की ओर से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
दहेज नहीं देने पर परिवारजनों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसे मजबूरन मायके आना पड़ा। उसका भी ससुरालियों ने उसका मानसिक उत्पीड़न जारी रखा।
दस लाख रुपये की डिमांड करते रहे। साथ ही फोन के माध्यम से परिजनों को धमकी देते रहे।
बताया कि इसके बाद रानीखेत थाने में उनकी और ससुरालियों की काउंसलिंग हुई।
लेकिन ससुराली अपनी जिद पर अड़े रहे। इससे अब उन्हें जान का खतरा हो गया है। पीड़िता ने सल्ट पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, सास व ससुर के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।