
खबर सागर
पंच केदारो द्वितीय केदार मार्ग का स्थाई लकड़ी का पुल नदी में समाया
यात्रा पड़ावों पर पसरा सन्नाटा
पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात मदमहेश्वर यात्रा के बनातोली में मधु गंगा में बना अस्थायी लकड़ी का पुल विगत 26 जुलाई को नदी के वेग में ‘ समा गया ।
जिससे के बाद मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर सन्नाटा पसरा हुआ है ।
साथ ही मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों का सम्पर्क देश दुनिया से कट गया है।
अस्थायी पुल के टूट जाने से मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों का तीर्थाटन – पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित होने से व्यापारियों को भविष्य की चिन्ता सताने लगी है।
स्थानीय व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह बाद मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर खाद्यान्न संकट गहरा सकता है ।
जिला प्रशासन की पहल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मधु गंगा में ट्राली लगाने की कवायद शुरू तो कर दी गयी है ।·
मगर ट्राली निर्माण में तीन सप्ताह का समय लगने का अनुमान है ।