
खबर सागर
केदारनाथ धाम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शेष कार्यों की अनुमति प्रदान हुई
लम्बे इन्तजार के बाद आखिर हाई पावर कमेटी ने केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूके हुए हिल कटिंग के कार्यो अनुमति दे दी है।
इससे केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगस्तमुनि – बेडूबगड, भीरी, कुण्ड – गुप्तकाशी बाईपास तथा ब्यूगगाड – फाटा पर कुल 13 किमी सड़क चौडीकरण के कार्य होगे।
13 किमी मोटर मार्ग का चौडीकरण होने से केदारनाथ यात्रा सरल व सुगम होगे।
विगत दिनों हाई पावर कमेटी अध्यक्ष पूर्व जस्टिस ए के सीकरी ने केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिल कटिंग के रूके कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद जनता से राय ली गई ।
इसके बाद हाई पावर कमेटी ने हिल कटिंग की अनुमति प्रदान कर सात मीटर चौडी़ सड़क बनाने की स्वीकृति दे दी है।