
खबर सागर
रूड़की आई आई टी में आज 24 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 2513 छात्रों को डिग्री दी गई जिसमें 1277 स्नातक के छात्र ,व 794 स्नातककोर ,और 442 पी एच डी के छात्रों को डिग्री उपलब्ध कराई गई ।
यह कार्यक्रम रूड़की आई आई टी के दीक्षांत भवन में आयोजित किया गया ।
इस मौके पर आई आई टी के प्रोफेसर के के पंत ने सभी छात्र और छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी ।
वही इसी दौरान छात्र छाताओ ने भी अपने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत आज रंग लाई है ।
और उन्हें डिग्री उपलब्ध कराई गई जिसे लेकर वह अति प्रसन्नता महसूस कर रहे है ।