
खबर सागर
सावन मास में श्री नागराजा सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर कण्डीसौड़ में ने वृक्षारोपण करते हुए एक वृक्ष एक छात्र का नारा देते हुए प्रत्येक छात्र ने एक वृक्ष लगाने व संरक्षित करने की मुहिम का संकल्प लिया है।
हरेला पखवाड़े के अन्तर्गत राज्य सरकार ने इस वर्ष ‘एक पेड़ माँ के नाम’ नारे के साथ बृक्षारोपण अभियान संचालित किया है।
इसी नारे से प्रेरित होकर सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर कण्डीसौड़ (छाम) के द्वारा ‘एक बृक्ष एक छात्र’ का बकायदा बैनर बनाकर प्रत्येक छात्र को एक बृक्ष लगाने व संरक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि हरेला पखवाड़े के अन्तर्गत सामुहिक बृक्षारोपण के अतिरिक्त कक्षा प्रथम से कक्षा दशम् तक के प्रत्येक भैया बहिन को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने घर या आस पास सुरक्षित स्थान पर इस वर्ष कम से कम एक बृक्ष लगाएंगे एवं उसे पूरी देखभाल के साथ संरक्षित भी करेंगे।
अगले वर्ष एक और बृक्ष को इसी तरह लगाएंगे और संरक्षित करेंगे। इस तरह तीन वर्षों में जिस भैया बहिन के तीन या उससे अधिक बृक्ष संरक्षित रहेंगे ।
उनका विद्यालय के आचार्यों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापित करने के उपरान्त विद्यालय द्वारा पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा का विद्यालय में ब्लाक स्तरीय केन्द्र है ।
केन्द्र ब्यवस्थापक की जिम्मेदारी के बीच भी वह लगातार स्वयं व आचार्यों के माध्यम से एक बृक्ष एक छात्र अभियान को छात्रों के मन से जोड़ते हुए सफल बनाने का प्रयास कर रहे है।