
खबर सागर
द्वाराहाट महाविद्यालय में आज छात्र छात्राओं ने एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा द्वारा तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में हुई अनियमितता के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
नाराज छात्र छात्राओं का कहना था कि वि वि परिषद द्वारा छात्रों को उन विषयों पर अंक दिए हैं जो विषय उनके हैं ही नहीं।
परीक्षा परिणाम में नाम छात्र का है इनरोलमेंट छात्र का है मगर फोटो किसी दूसरे की ।कैसे छात्र किसी अन्य विद्यालय में या फिर अन्य संस्थान में पढ़ाई कर पाएंगे।
अगर सीघ्र इसे सही नहीं किया गया तो 25जुलाई से उग्र आंदोलन किया जाएगा। पठन पाठन कार्य पूर्ण रूप से बाधित किया जायेगा।