
खबर सागर
कासनगर कोतवाली अंतर्गत धर्मावाला क्षेत्र में सामने आए लव जेहाद मामले को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें पुलिस अभी तक फरार युवक युवती का कोई सुराग नहीं लगा पाई है, जिससे हिन्दू वादी संगठन आक्रोशित हैं।
जिसको लेकर आज बजरंग दल, हिंदू रक्षा दल सहित कई अन्य हिंदू वाली संगठनों ने फरार हिंदू युवती और मुस्लिम युवक के बरामद न होने और मामले में आरोपी बनाए गए वकील की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित होकर हरबर्टपुर पुलिस चौकी का घेराव कर धरना दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
हिंदू वादी संगठनों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह मौके पर पहुंचे और उन्होंने बामुश्किल आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों के लोगों को शांत करवा कर फरार युवक युवती की बरामदगी का आश्वासन दिया।
वहीं दूसरी ओर इस दौरान आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पुलिस प्रशासन को साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द युवक युवती की बरामदगी और वकील की गिरफ्तारी न हुई तो वह लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे।