
खबर सागर
भारी बारिश होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के कोटद्वार दुगड्डा के मध्य पांचवे मील में पहाड़ी से मलबा और भारी भरकम बोल्डर आ गए । जिसमे कोटद्वार से दुगड्डा जा रही सवारियों से भरी मैक्स मलबे की चपेट में आ गई और मलबे के साथ गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी ।
जिसमे किसी तरह पांच लोग सुरक्षित बाहर निकल गए तो वहीं एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लोगो को रेस्क्यू करके खाई से बाहर निकाला।
जिसमे की मलबा अधिक आने के कारण एक सवारी मैक्स में ही फसा रह गया और गाड़ी पूरी तरह मलबे में दब गई मलबा गिरने का सिलसिला।
लगातार जारी रहा । जिस कारण रेस्क्यू बंद करना पड़ा। आज सुबह पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पंहुच कर रेस्क्यू शुरु किया और रेस्क्यू कर बिजनौर निवासी असलम का शव बाहर निकाला।
जिसमे पुलिस ने मृतक के परिजनों को शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।