
खबर सागर
जनपद पौड़ी की सहकारी साधन समिति अगरोड़ा में समिति की सचिव द्वारा ऋण आवेदन स्वीकृत करने के नाम पर घूसखोरी के मामले का जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने संज्ञान लिया है।
बताते चलें की अरोड़ा क्षेत्र निवासी माया जॉन ने डेरी व्यवसाय के लिए साधन सहकारी बैंक अगरोड़ा से₹300000 ऋण आवेदन स्वीकृत करने के लिए 4500 रुपए धनराशि घूस मांगने का आरोप लगाया गया था।
वहीं स्थानीय युवा दीपक असवाल द्वारा भी समिति में लंबे समय घूसखोरी किए जाने की शिकायत की गई थी।
जिला सहायक निबंधक पौड़ी द्वारा मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही गई थी।
लेकिन अभी तक मामले में बरती जा रही ढिलाई व मामले में वायरल एक वीडियो का जिला अधिकारी ने संज्ञान लिया है।
उन्होंने जिला सहायक निबंध को मामले में जल्द जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वहीं मामले में संबंधित सचिव को रुड़की अटैच कर जांच शुरू कर दी गई हैं ।



