Blog
केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे बालीवुड फेम गायक सोनू निगम

खबर सागर
बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।
सोनू निगम आज प्रात: सवा सात बजे हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। हेलीपैड पर तीर्थयात्रियों तथा उनके प्रशंसक बड़ी संख्या में उन्हें देखने तथा बातचीत को उत्सुक दिखे।
बाद में कई प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। वहीं हेलीपैड पर मंदिर समिति तथा तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया। उनके साथ पारिवारिक जन भी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे।
हेलीपैड से पैदल वह केदारनाथ मंदिर आये। बाहर से प्रणाम किया। तत्पश्चात यात्रियों के साथ ही मंदिर में प्रवेश किया।भगवान शिव की अराधना की तथा जलाभिषेक किया।
मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने बालीवुड हस्ती को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया तथा उनका स्वागत किया।