
खबर सागर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हरिद्वार, भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने विधानसभा मंगलोर के लिए किया नामांकन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे और रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के नामांकन में शामिल हुए।
भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।
इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद कोर्ट चौक पर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया ।
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रत्याशी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।