
खबर सागर
उत्तराखंड में भाजपा 21 जून से शुरू करेगी जनसहभागिता कार्यक्रम ।
राज्य में लोकसभा चुनाव की सफलता के बाद भाजपा अब मंडलस्तर पर जन सहभागिता कार्यक्रम करेगी शुरू ।
पार्टी ने प्रदेश पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सोंपी जिम्मेदारी ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दिए निर्देश ।
21 जून से जन सहभागिता कार्यक्रम के शुरु करने के दिए निर्देश ‘
21 जून को प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ता एक-एक जबकि मोर्चे एवं प्रकोष्ठ जिला स्तर पर एक-एक योग शिविर आयोजित किए जाएंगे।
समाज में प्रभुत्व रखने वाले व्यक्तियों, कलाकारों, खेल जगत के व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा।
डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 23 जून को स्मृति दिवस ।
जबकि 6 जुलाई को जयंती के अवसर पर बूथ स्तर पर किए जाएंगे कार्यक्रम |
23 जून से 16 जुलाई तक प्रदेशभर में बड़े स्तर पर हरेला पर्व मनाएगी भाजपा।
सभी बूथों पर एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण कर मनाया जाएगा हरेला ।
25 जून को भाजपा आपातकाल की तारीख को काला दिवस के रूप में मनाएगी।
25 जून को भाजपा सभी जिलों में गोष्ठियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस का करेगी आयोजन ।