
खबर सागर
राजीव गाँधी नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम में इस बार अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में काफी अच्छा परिणाम रहा।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैराला से जीवन सिंह रावत और मीनाक्षी टम्टा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैणमानुर से मानवी और मीनाक्षी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिमलीहीत से माधुरी भट्ट,राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेवलगाँव से नेहा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमकना की मीनाक्षी ने राजीव गाँधी नवोदय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की।
प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओ के प्रधानाध्यापको एवं शिक्षको ने बच्चो और उनके अभिभावको को बधाई दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेंद्र शाह व लोकमणि करगेती,हरीश बिष्ट,शिवकुमार सिंह,मोहित बिष्ट,सुशीला भट्ट,मनोज धानिक,मंजु बिष्ट,अंजना पन्त,विमला ढौडियाल और हिम्मत सिंह ने हार्दिक शुभकामनाएं बघाई दी।
और शिक्षको से कहा है कि भविष्य में भी विद्यालयो के द्वारा शैक्षिक संवर्धन के प्रयास किए जाएंगे ‘