
खबर सागर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार कुमाऊं ओर गढ़वाल क्षेत्र के वनाग्नी प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया ।
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वनाग्नी से जंगलों को काफी नुकसान पहुंचा है सटीक रणनीति और ठोस प्लान न होने से भी नुकसान बढ़ा है ,भविष्य में इस प्रकार की गलतियां न हो इसके लिए 1 साल का प्लान बनाया गया है ।
वहीं इस भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसको लेकर वन विभाग के अपर मुख्य संरक्षक निशांत वर्मा ने कहा कि जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए विभाग लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर कार्य कर रहा है ।
जिससे भविष्य में होने वाली वनाग्नी की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जा सके, इसके लिए विभाग द्वारा वर्ल्ड बैंक को एक प्रस्ताव भेजा गया है और उसकी सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल गई है ।
जिसके बाद वनाग्नी की रोकथाम के लिए तमाम जरूरी उपकरणों सहित अन्य बारीकियों को मद्देनजर रखते हुए प्लान तैयार किया जाएगा ।