
खबर सागर
दिनेशपुर क्षेत्र में शिव आरोग्य केंद्र पर आयुर्वेदिक कि प्रतिबंघित दवाई रखने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग मे छापेमारी की है। स्वास्थ्य विभाग टीम द्वार जांच कर दवाईयों के सैपेल होने तक दुकान बंद रहेगी ।
पथरी के इलाज के लिए एक पेशेंट ने शिवा आरोग्य केंद्र से इलाज कराया था काफी पैसा खर्च करने के बावजूद भी ठीक नहीं हुआ ।
मरीज ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर दिया पेशेंट की शिकायत पर मौके पर पहुंचे ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीपी सिंह तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी आलोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर कई दवाइयां की जांच की।
साथ में 7 से 8 प्रतिबंधित दवाइयां की सैंपल की फोटो खींचकर लेकर गए और बोला जब तक सैंपल की जांच पूरी नहीं होती तब तक दुकान बंद रखा जाए।
और यह भी कहा की जो आरोप लगा है वह सिद्ध होता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी