
खबर सागर
देश व दुनिया की सबसे बडी चार धाम यात्रा का पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं । जहां यात्रियों का आने का सिलसिला लगातार जारी है ।
बात कर रहे हैं चार धाम यात्रा की जहां उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगातार श्रद्धालु की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।
यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा आज फिर से एक नया रिकॉर्ड बना तीन लाख की संख्या को पार कर गया है।
इस बार कपाट खुलने के बाद से अभी तक 14दिनों में भीतर ही इन दोनों धामों में 315622 श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है। रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के आगमन के बावजूद यात्रा सुचारू और सुव्यस्थित रूप से जारी है
कल यमुनोत्री धाम में 12305 तथा गंगोत्री धाम में 13252 तीर्थयात्री पहॅुचे। इसके साथ ही इस यात्राकाल में अब तक यमुनोत्री में 164132 तथा गंगोत्री में 151490 तीर्थयात्री आ चुके हैं। दोनों धामों में अभूतपूर्व ढंग से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का क्रम निरंतर जारी है।
यमुनोत्री एवं गंगोत्री धामों की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु यात्रा मार्गों पर पड़ने साथ ही मनोरम प्राकृतिक स्थलों, नदियों एवं झरनों पर रूक कर इनका आनंद उठाने के साथ ही यात्रा पड़ावों पर स्थित मंदिरों का दर्शन लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में बड़ी संख्या में रूकने वाले तीर्थयात्री नगर के प्राचीन मंदिरों व घाटों के दर्शन करने के साथ ही गंगा आरती में भी प्रतिभाग कर रहे हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी लगातार दोनों धार्मों की निगरानी कर रहे हैं और पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा रहे हैं और उनका कहना है कि चार धाम यात्रा में आए हुए यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने देंगे जो भी यात्री आ रहा है ।
उसका जिस दिन का रजिस्ट्रेशन है उसी दिन आए आगे पीछे ना चले जिसके कारण आप ही लोगों को परेशानीयां का सामना न करना पड़ेगा ।