
खबर सागर
फ़िल्म रविदास उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई ,फिल्म गंगा संग रविदास लोगों को काफी पसंद आ रही है। हरिद्वार के वेव सिनेमा में फिल्म लगातार तीसरे सप्ताह भी चल रही है।
बुधवार को हरिद्वार के डीपीएस और डीएवी पब्लिक स्कूल के सैकड़ो छात्रों ने सिनेमा हॉल पहुंचकर फिल्म देखी। दर्शकों की भीड़ को देखते हुए वेव सिनेमा प्रबंधन को चारों ओडी खोलनी पड़ी। जिसमें बैठकर छात्रों ने फिल्म देखी।
फिल्म देखने के बाद स्कूली छात्र-छात्राएं फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आए। छात्रों का कहना है की फिल्म के जरिए उन्हें जातिगत ऊंच नीच से बचने और सबके साथ समान व्यवहार करने की शिक्षा मिलती है।
इस मौके पर मौजूद रहे फिल्म के निर्माता और मुख्य अभिनेता राजेश मालगुड़ी का कहना है कि उनके प्रोडक्शन हाउस के जरिए उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार फिल्म बनाई जा रही है ।
जिसमें ज्यादातर स्थानीय कलाकारों को ही मौका दिया जा रहा है। गंगा संग रविदास फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आने वाले दिनों में वे इसी तरह की दूसरी फिल्म लेकर दर्शकों के बीच आएंगे।