
खबर सागर
जनपद हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर में देर रात 3 कबाड़ के गोदामो में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक |
रिहायशी इलाके में बने कबाड़ के गोदामो में भीषण आग,लगने से एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टला ।
जब कि एक ही जगह एक महीने में दुसरी बार लगी तीन कबाड़खानो में भीषण आग ।
मोके पर हरिद्वार और सिडकुल क्षेत्र की दमकल विभाग युनिट की 04 गाड़ीयो के साथ डेढ़ दर्जन से ज्यादा दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया ।
प्रशासनिक की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि बगैर किसी एन.ओ.सी और परमिशन के ये कबाड़खानो के गोदाम रिहायशी इलाकों में कैसे चल रहे है।
आग लगने के बाद आसपास के रिहायशी मोहल्लो में दहशत का माहौल है ।
आग की चपेट में आये गोदामों में तिरपाल, पन्नी और रस्सियां और अन्य स्क्रैप और इसके अलावा प्लास्टिक की रस्सियों का भी भारी स्टॉक था।
देर रात तक तीनों गोदाम धू-धूकर जलते रहे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया